यह गोपनीयता का कथन सरकारी सुविधायें की वेबसाईट सेवा, एकत्रित किये गये आंकड़ों के उपयोगिता पर लागू होता है।
उद्देश्य
सूचनाओं का एकत्रीकरण
आप किसी साईट के कामकाज के बारे में जानना चाहते है या किसी विशेष विषय वस्तु के बारे में जानने का प्रयास करते है या कोई कथारूपक की जानकारी चाहते है तो हम लोग आप से कुछ सूचनाएं पोस्ट के माध्यम से मांगते है, जैसे किः
- आपका नाम
- ईमेल पता,
- विषय
- आपका मैसेज
सांख्यायिक विष्लेषण
हमारे सुरक्षा के कार्यान्वयन
हमारे पास तकनीकी एवं सुरक्षात्मक कार्य प्रणाली उपलब्ध है जोकि भारतीय नियमों के अनुरूप है यह आपके व्यक्तिगत सूचनाओं को सुरक्षित रखता है। सभी संभव और समुचित उपाय किये जाते है ताकि आपके आंकड़ों के आधार को अनधिकृत व्यक्तियों से संपर्क ना हो तथा यथा संभव कोई भी अनधिकृत व्यक्ति आपके आंकड़ों को उजागर न कर सके। इसके अतिरिक्त हम समय समय पर आंकड़े एकत्रित करने के कार्यप्रणाली का पुनः निरीक्षण भी करते है और सुरक्षा उपचार का पूर्नमूल्यांकन भी करते है ताकि कोई भी अनधिकृत व्यक्ति को कोई भी रास्ता हमारे सर्वर या सिस्टम का नहीं मिले। इसके अलावा हम यह भी सावधानी बरतते है कि बेहद कम एजेंसी या व्यक्ति तक आपका व्यक्तिगत सूचनाएं और किसी कंपनी के अति संकटकालीन सूचनाओं तक पहुंचने का रास्ता हो। हमारे वहीं ही कर्मचारी और सहयोगी की पहुंच उन आंकड़ों तक होती है जिन्हें उन सूचनाओं का किसी प्रक्रिया में हमारे बदले आवश्यकता है। आम तौर पर ऐसे व्यक्ति गोपनीयता के शर्तों के साथ आबद्ध होते है।
कृपया इस बात पर ध्यान दें कि किसी आंकड़े का संप्रेषण या जमावड़ा के विरुद्ध 100% की गारंटी नहीं दी जा सकती है। हमारी इच्छा है कि आप हमारे साईट के इस्तेमाल करते समय पुरी तरह से आश्वस्त रहे पर आपके द्वारा प्रदर सूचनाओं के पूर्ण सुरक्षा की हम कोई गारंटी नहीं लेते है।
कूकीज
आपके कंप्यूटर के ब्राउसर के माध्यम से मात्र वेबसाईट की ही पहुंच ऐसे संग्रंहित आंकड़ों के पास होता है। यहां तक वेब कूकीज का ही पहुंच होती है। वेब साइट्स उन्हीं कूकीज तक पहुंच सकते है जिसे आपने अपने कंप्यूटर में संग्रहित किया है तो उन कूकीज तक मात्र इस्तेमाल निम्नलिखित उद्देश्य से करता हैः
- आपके ब्राउसर की मदद करता है ठीक पहले वाले साईट को खोजने में। साथ ही पुराने यादगारी अथवा प्राथमिकता को सेट करता है जबकि ब्राउसर, साईट पर खोज करता है। यह हमारी मदद करता है ग्राहकों के अभिरुचि के अनुरूप वस्तु विषय के कथानक में सुधार करता है और विज्ञापन दिखाता है जब कभी आप साईट पर आते है।
- अन्य उपायों और खोजो को असरकारक बनाता है। ऑनलाइन विषण् वस्तु, कथा रूपक, विज्ञापन और अन्य संप्रेषण के गुणवत्ता में सुधार लाता है।
- साईट के सेवा को और बेहतर, असरकारक एवं विश्लेषणत्मक बनाता है।
फ्लैश कूकीजः इस साईट का तीसरा पक्ष साझीदार, फ्लैश कूकीज का इस्तेमाल कर सकता है इसे स्थानीय साझा सामग्री (एल एस ओ) भी कहा जाता है। इसका उपयोग इस्तेमालकर्ता के बर्ताव पर ध्यान रखने के लिये किया जाता है। यह एल.एस.ओ, कूकीज के तरह आंकड़ों को संग्रहित करता है और यह इस्तेमाल करता के कंप्यूटर में एक निर्देशिका के तौर पर काम करता है।
समान्य अपवाद
हम अपने वेबसाईट पर आपका पहुंच अवरुद्ध कर सकते है यदि उनका रोकना, उजागर करना, उन पर निगाह रखना या आपके व्यक्तिगत सूचना कानून लागू कराने वाले ऐजेंसियों के आदेश पर था हमें अपना व्यापार सूचारू तौर पर चलाने के लिये या अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिये या अपने काम के षर्तो को लागू करने के लिये (इसमें सम्मिलित होगा हमारे षर्तो को तोड़ने पर उनका जांच पड़ताल करना) और ऐसा करते समय हम स्थानीय कानून के पाबंद होंगें। उपरोक्त परिस्थितियों में न तो हम आपके लिये और ना ही किसी अन्य तीसरे पक्ष को हुए किसी भी नुकसान के लिये जिम्मेदार होंगे यदि वह इस अवरोध उजागर अनुश्रवण या व्यक्तिगत सूचनाओं के भंडारण से होता है।
आप जब हमारे सेवा का उपयोग करते है और इस दौरान सूचनाएं उपलब्ध कराते है तो वह हर तरह से भार मुक्त होता है, यह सार्वजनिक होता है, इन डोमेन पर होता है या सार्वजनिक मंत्र पर होता है (यह असीमित है) किसी ब्लॉग, चैट रूम, विचार विमर्श के फोरम समुदाय इत्यादि में होता है तो वे गोपनीय नहीं होते है और ना ही व्यक्तिगत सूचनाओं के दायरे में आते है तथा उपरोक्त सूचनाएं व्यक्तिगत गोपनीयता के नीति से अच्छादित नहीं है।
इस तरह से ना तो हम आपके प्रति और ना ही किसी अन्य तीसरे पक्ष को हुए नुकसान जो आपके और तीसरे पक्ष को हो सकता है जबकि हम आपके व्यक्तिगत सूचनाओं को उजागर करते है किसी सार्वजनिक मंच के माध्यम से। आप अपने पूरे जिम्मेवारी से चाहे तो अपने व्यक्तिगत सूचनाओं को सरेआम कर सकते है।